बरेली, जुलाई 20 -- मीरगंज, संवाददाता। 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चल रहे भूजल सप्ताह के तहत शनिवार को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज मीरगंज में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। भूजल संरक्षण के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। एक्सपर्ट ने भूजल के महत्व को समझाया। पानी की बर्बादी रोकने की अपील की। आरपी डिग्री कालेज में भूजल संरक्षण को लेकर शनिवार को अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया। निबंध लेखन में सक्षम ने प्रथम, वाद विवाद में हर्षित पाराशरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बीके प्रधान एवं रोवर्स एंड रेंजर्स प्रभारी डा. मोहम्मद आतिफ खान के निर्देशन में छात्रों ने भूजल संरक्षण की शपथ ली। जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय परिसर में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला...