बरेली, जुलाई 8 -- मीरगंज, संवाददाता। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन को छात्रों की काउंसलिंग मंगलवार को शुरू होगी। अभी तक कॉलेज में उपलब्ध सीटों से कम छात्र-छात्राओं ने एडमिशन को पंजीकरण कराया है। मीरगंज के रजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर में एडमिशन को पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग मंगलवार को शुरू होगी। काउंसलिंग चार दिन चलेगी। मेरिटलिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगी है। काउंसलिंग प्रॉक्टर ऑफिस में होगी। मंगलवार व बुधवार को क्रम संख्या एक से 300 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग होगी। प्राचार्य प्रोफेसर शिव कुमार सिंह ने बताया क्रम संख्या 301 से अंत तक की काउंसलिंग 10 एवं 11 जुलाई को होगी। बीए की पढ़ाई के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का रूझान कम हो रह...