कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरपीवाई बीएड कॉलेज) में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योग शिक्षक स्मृति कुमारी वर्मा के निर्देशन में हुई, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार ने योग को केवल शारीरिक अभ्यास न मानते हुए उसे मानसिक और आध्यात्मिक विकास का भी एक माध्यम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न आसनों के लाभ के बारे में जानकारी दी और कहा कि योग अनुशासित जीवन की ओर एक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...