कोडरमा, मई 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रविवार को महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के द्वारा पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य व पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन करते हुए डॉ. संजीव कुमार ने सभी का अभिनदंनन किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने कराया। वहीं पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने महाविद्यालय में बिताए गए हर एक महत्वपूर्ण पलों और महाविद्यालय से जुड़ी बातों को सबों से साझा किया। सत्र 2015-17 के अमर कुमार उज्ज्वल, सत्र 2018-20 के मुकेश कुमार, सत्र 2022-24 के जयनंदन विश्वकर्मा आदि ने महाविद्यालय के साथ पारस्प...