कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय के शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय के शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ का उपयोग किये जाने सहित अन्य बिंदुओं से अवगत कराया। वहीं प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं के शिकायतों एवं माँगों के समाधान एवं निबटारे हेतु एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित है। यह प्रकोष्ठ छात्र सहायता पटल के रूप में भी कार्य करता है। महाविद्यालय में एक समभाव का वातावरण ब...