कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर एड्स से बचाव एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं की टीम ने आसपास के ग्रामों छोटकीबागी, बड़कीबागी, मारियमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में जनजागरुकता रैली निकाली। टीम ने ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के लक्षण, संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय तथा उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, स्वच्छता पर ध्यान देने और स्वास्थ्य संबंधी जांच समय-समय पर कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि एचआईवी/एड्स को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियाँ फैली हुई हैं जिन्हें दूर करना बेहद आव...