बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- जख्मी छात्र की शिकायत पर बिहार थाना में दर्ज हुआ केस घटना के दूसरे दिन भी शहर में हो रही चर्चा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। घायलों में एक नवम वर्ग के छात्र प्रियांशु पटेल की शिकायत पर बिहार थाना में दशवीं के चार छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना के दूसरे दिन भी शहर में इसकी चर्चा होती रही। सूत्रों की माने तो हिंसा के बाद शनिवार को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम रही। चहल-पहल की जगह स्कूल में सन्नाटे का माहौल था। कई अभिभावक इस मामले को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है तो स्कूल भेजने से क्या ...