लातेहार, अक्टूबर 7 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम रामपुर में आरपीएस सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट अनाथ आश्रम का शुभांरभ सोमवार को किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतनिधि भुवनेश्वर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख कंचन कुजुर एवं महुआडांड़ हिंदू महासभा महामंत्री भानू प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्थान के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया गया। इस दौरान मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं अपने संबोधन में सांसद प्रतनिधि भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि इस तरह की संस्थान का खुलना महुआडांड़ के लिए सौभाग्य की बात है। अनाथ और बेसहारा बच्चों का सहारा बनना नेक कार्य है। हम लोगों के द्वारा इस संस्थान को जो योगदान जितनी मदद संभव हो किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि द्व...