हाजीपुर, जुलाई 16 -- महनार। संवाद सूत्र महनार के राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय चकेयाज में वर्षों से सेवा दे रहे आदेशपाल पवन कुमार के आकस्मिक निधन की खबर से महाविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। पवन कुमार एक कर्मठ, ईमानदार और अत्यंत सहयोगी कर्मचारी के रूप में पूरे संस्थान में सम्मानित थे। उनके निधन पर महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अमित कुमार ने की। शोकसभा में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पवन कुमार की सेवाओं को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, प्रो. संजय कुमार, टिंकू कुमार, बेनाम कुमार, डॉ. वसुधा परिहार, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. स्मृति अन्नु, राजीव कुमार, सोनल गौरव, सतीश कुमार सिंह, नरेंद्र मोहन प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।...