बोकारो, जनवरी 16 -- रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के बच्चों ने राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी देते हुए विज्ञान की शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया 54 प्रतिभागी में से 49 बच्चे गोल्ड मेडल, 30 बच्चे गिफ्ट वाउचर 1000 रूपया व इंटरनेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। कक्षा 1 के 15 बच्चों में से 9 बच्चों ने इंटरनेशनल रैंक ,रीजनल रैंक ,जोनल रैंक और स्कूल रैंक पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें सोमांश,किरण, हनीफा ,एलिशा,एंजेल, श्रद्धा ,शिवम,आयुष राज अमित कुमार घोष कक्षा 1 की आरुषि प्रिया सुमित कुमार घोष ,प्रणव गोप ,खुशी कुमारी ने गोल्ड मेडल, गिफ्ट वाउचर 1000 रुपए प्राप्त किए हैं। कक्षा 3 के अभी, एंजेल, अनुराधा आर्यन ,बजरंगी ,मानव राहुल ,स्मृति,त्रिसंध्या , युवराज , कक्षा 4 के अक्षत अंतरा...