रांची, अगस्त 17 -- रांची, संवाददाता। बरियातू स्थित आरपीएस अस्पताल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। एक गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे जुड़वा नवजात की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई। उनका कहना है कि समय पर सही इलाज नहीं मिलने से यह घटना घटी है। दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नवजात बच्चों की मौत गंभीर बीमारी और रक्त की कमी की वजह से हुई है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चों की जान बचाने के लिए सभी जरूरी चिकित्सीय प्रक्रिया अपनाई गई थी। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार प...