लखनऊ, अगस्त 12 -- जालसाजों ने आरपीएसएफ जवान समेत चार के खाते से 5.56 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने पारा और गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) 18वीं वाहिनी में तैनात रंजन कुमार सोनी वर्तमान में पारा स्थित जगजीवन राम अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। दो अगस्त को आसनसोल से लखनऊ आने के दौरान ट्रेन में मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद उनके एसबीआई खाते से 2.59 लाख रुपये निकल गए। वहीं, पारा के हंसखेड़ा स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी निवासी मो. निजाम राईनी के खाते से 15 जुलाई को तीन बार में 99 हजार रुपये कट गए। उधर, पारा के नरपतखेड़ा स्थित गायत्री विहार निवासी संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को एक कॉल आई। फोनकर्ता ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग की कर्मी बनकर बातों में फंसाकर जानकारी हासिल की। उसके बाद खाते से करीब...