पटना, दिसम्बर 9 -- आरपीस पब्लिक स्कूल पहाड़ी ने विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। बच्चों ने राजगीर का शैक्षणिक भ्रमण किया। विश्व शांति स्तूप, राजगीर रोपवे और नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर बच्चों को घुमाया गया। भ्र्रमण के दौरान विद्यालय की निदेशक विभा शर्मा और प्राचार्य शिशिर कुमार राहुल मौजूद रहे। निदेशक ने बताया कि बच्चों को आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और बिहार की समृद्ध विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...