फतेहपुर, जनवरी 11 -- जहानाबाद। क्षेत्र के बुढ़वा आईटीआई मैदान में आयोजित आरपीएल सीजन-2 का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। भेलगंवा हंक इलेवन और लखनऊ की श्रीबाला जी स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी को उतरी हंक इलेवन मात्र दस ओवरों तक खेल सकी और 85 रन पर आल आउट हो गई। आसान स्कोर देख किरकिरे मुकाबले से दर्शक प्रतिद्वंदी को जीता मानने लगे। लक्ष्य पाने को उतरी श्रीबाला जी ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। विकेट गिरते गए और धीमी गति से रन बनते गए। आखिरी ओवर तक पहुंचने पर मुकाबला ने उत्साह बढ़ा दिया। 14वें ओवर में 83 रन थे और अंतिम विकेट गिरते ही दो रनों से हंक इलेवन ने हारा हुआ मैच जीत लिया। आयोजको ने मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच सौंपने के बाद विजेता टीम को ट्राफी सौंपी, उपविजेता टीम को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...