मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही एमपीएल टी-20 लीग में छठे दिन आरपीएल और सिल्वरटन ने अपनी जीत का लगातार दबदबा कायम रखा। जबकि एमजी और वसुंधरा सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को पहली पारी में लीग मैच की शुरुआत वसुंधरा ने टॉस जीतकर की। पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। अपने ओपनर शांतनु के जल्दी आउट होने के बाद वसुंधरा शुरू से ही दबाव में रही। मध्यक्रम में वरुण और कोविंद ने थोड़ा स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। आखिर में अमन 16 बोल 40 रन अपने स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। इसके अलावा आरपीएल ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया, विवेक और आराध्या ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद आरपीएल की टीम बिखर सी गई। मानिक ने दो बार में सा...