सुपौल, फरवरी 2 -- आरपीएम कॉलेज में विश्वविद्यालय का बन रहा सबसे बड़ा ऑडिटोरियममधेपुरा, निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू के कॉलेजों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शहर के आरपीएम डिगग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम का बीएनएमयू का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा। फरवरी तक इस ऑडिटोरियम के बनकर कॉलेज को सुपुर्द कर दिये जाने की संभावना है। कॉलेज के सचिव डॉ. सत्यजीत यादव ने बताया कि कॉलेज में शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए एक बड़ा और सुसज्जित ऑडिटोरियम का निर्माण कॉलेज फंड से किया जा रहा है। करीब नौ हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले ऑडिटोरिम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश रहेगा। इसमें करीब छह सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इससे कॉलेज में होने वाले सेमिनार, संगोष्ठी, सिंपोजियम, वर्क शॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम सह...