समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। शहर के आरपीएफ रेलवे कॉलोनी में रविवार की शाम एक आरपीएफ सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान दरभंगा जिले के रहने वाले आरपीएफ सिपाही रामाशीष झा की पत्नी आरती झा (37) के रूप में की गई है। सिपाही फिलहाल समस्तीपुर मंडल में पदस्थापित हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बारे में बताया गया कि रविवार को सिपाही रामाशीष झा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान परिवार वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पत्नी आरती झा ने कमरे में खुद को बंद कर लिया है। सूचना मिलते ही वे तुरंत क्वार्टर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए, जहां आरती पंखे...