प्रयागराज, अगस्त 30 -- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। वर्ष 2024 में शुरू हुई इस भर्ती के तहत 452 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अब मनचाहे जोन में नियुक्ति का मौका मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अगले सात दिनों के भीतर अपनी जोन वरीयता सूची ऑनलाइन ई-मेल के माध्यम से भेजनी होगी। आरआरबी ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि वे 17 रेलवे जोन में से किसे प्राथमिकता देना चाहते हैं, इसका क्रम निर्धारित करें। आरआरबी की ओर से जारी सूची के अनुसार कुल 66 महिला और 384 पुरुष उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इनका दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण अभी शेष है। अभ्यर्थियों को फार्म में अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, कैटेगरी भरनी होगी और हस्ताक्षर कर इसे digrt@rb.railnet.gov.in पर ई-मेल करना होगा...