किशनगंज, जून 24 -- किशनगंज, संवाददाता। आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस ने सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन से 9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शराब प्लेटफार्म पर लावारिश अवस्था में परा हुआ था। जिसमें 8 बोतल शराब व 6 बोतल बीयर बरामद किया गया। आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस रेलवे स्टेशन ने चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी शराब बरामद किया गया। शराब को कही ले जाए जाने की योजना थी। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब प्लेटफार्म में लावारिश हालत में बरामद किया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम की धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...