सीवान, मई 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंकशन पर रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च व मॉक ड्रिल किया। इस दौरान स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा व जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। बताया गया कि मौजूदा हालात को देखते हुए जंक्शन पर फ्लैग मार्च, मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान पार्सल कार्यालय, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग,मोटर साइकिल स्टैंड, प्लेटफॉर्म, रेल ट्रेक पर गस्त व ट्रेनों में चेकिंग किया गया। इतना ही नहीं स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी जागरूक किया गया। यात्रियों को बताया गया कि यात्रा के दौरान कोई भी लावारिश सामान, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो फौरन आरपीएफ, जीआरपी या रेल के किसी भी कर्मचारी को सूचित करें। अगर मौके पर कोई न दि...