मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद के नर्दिेश पर रविवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से विशेष जांच सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग व सामानों की तलाशी ली गयी। साथ ही प्लेटफार्म, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय व सर्कुलेटिंग एरिया की भी सघन तलाशी ली गयी। इसी क्रम में स्टेशन पर आयी डाउन मिथिला एक्सप्रेस में भी जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। हालांकि कहीं से कोई संदग्धि व्यक्ति या वस्तु के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि यह अभियान रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार, आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिव सागर यादव के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी तथा आरक्...