जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने गुरुवार देर रात घर से भागे दो बच्चों को स्टेशन पर घूमने के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चों ने खुद को बड़बिल का निवासी बताया। इससे आरपीएफ ने बड़बिल पुलिस से संपर्क किया, जहां दो दिनों में बच्चों का सुराग नहीं मिलने पर अपहरण का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी। शुक्रवार को बड़बिल पुलिस टाटानगर आकर बच्चों को आरपीएफ से ले गई। दूसरी ओर आईपीएफ के जवानों ने एक किशोरी को भी पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द किया है। टाटानगर स्टेशन पर घर से भागे 5आ ट्रेन में परिजनों से बिछुड़े बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड लाइन के वालंटियर भी नियुक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...