प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। आरपीएफ की महानिदेशक सोनाली मिश्रा बुधवार सुबह प्रयागराज जंक्शन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने आधुनिक सीसीटीवी कैमरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस निगरानी प्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। महानिदेशक ने 2025 के महाकुंभ के दौरान ड्यूटी करने वाले आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों के कार्य की जानकारी ली और आपसी तालमेल बनाकर काम करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तकनीक का इस्तेमाल यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोनाली मिश्रा ने ट्रेनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...