मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्वी चंपारण के भटहां स्थित आरपीएफ के फर्जी प्रशिक्षण कैंप मामले में दो शातिरों के खिलाफ सोनपुर रेल पुलिस ने सारण कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर निवासी दीपक तिवारी और कोटवा थाना क्षेत्र के अमवा के सक्षम श्रीवास्तव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके अलावा अन्य आठ के खिलाफ पुलिस की पूरक जांच जारी है। चार्जशीट दाखिल किए जाने की पुष्टि सोनपुर रेल थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने की है। बताया जाता है कि दीपक और सक्षम इस रैकेट के मास्टरमाइंड थे। दोनों युवकों को फांसते थे। फिर काउंसिलिंग कर चार से आठ लाख रुपये वसूलते थे। इसके बाद युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर मोतिहारी के भटहां स्थित फर्जी प्रशिक्षण केंद्र में भेज देते थे, जहां मामले म...