आगरा, मई 29 -- आरपीएफ आगरा कैंट ने गुरुवार को गांजे की अवैध तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत का 42 किलो गांजा बरामद हुआ। इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उत्कल एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो तस्करों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संतोष पुत्र सत्यनारायण निवासी बलिया और प्रिय रंजन पुत्र प्रताप निवासी उड़ीसा बताए। आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...