कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने फरवर माह के 15 दिनों में विभिन्न रेलवे स्टेशनों से 40 नाबालिगों और 2 महिलाओं को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इसके बाद संबंधित नाबालिगों और मलिाओ को उचित देखभाल के लिए स्थानीय चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इस माह के प्रथम सप्ताह में कोकराझार रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया। पहचान के बाद संबंधित लड़की को उसके परिजन को सौंप दिया गया। कटिहार रेल मंडल के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न स्थानों से भागे हुए पांच नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू कर स्थानीय चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया, जिससे उन सभी के सुरक्षा और कल्याण सुनिश्च...