खगडि़या, मार्च 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले की मानसी आरपीएफ ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से 36 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि उत्पाद विभाग खगड़िया के द्वारा की गई संयुक्त चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से शक होने पर उसके बैग की चेकिंग में छुपा कर रखा गया 12 बोतल 750 तथा 24 बोतल 375 एमएल शराब पकड़ी गई। जिसका कुल वजन 18 लीटर व अनुमानित कीमत 12 हजार है। गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध विभाग खगड़िया को शराब सहित सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...