जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- दक्षिण पूर्व जोन आरपीएफ ने अक्तूबर महीने में उल्लेखनीय अभियान चलाते हुए ट्रेनों में भटके या घर से भागे 101 नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। इसके साथ ही 34 नाबालिगों को मानव तस्करों से मुक्त कर परिजनों को सौंपा गया। आरपीएफ ने इस दौरान 12 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। गार्डेनरीच से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। रेलवे के अनुसार, यह कार्रवाई ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, डिग्निटी, मिशन जीवन रक्षा, अमानत और एक्शन अगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियानों के तहत की गई। इसी अवधि में आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से दो पुरुष और तीन महिला यात्रियों की जान भी बचाई गई। आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन से गिरने वाले यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया और उनका इलाज भी कराया, ताकि यात्रियों को स्टेशन या ट्रेनों में कोई असुविधा न हो।

हिं...