देवघर, नवम्बर 18 -- मधुपुर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम के लिए स्थानीय स्वयं सेवी संस्था आश्रय और आरपीएफ ने बचाव अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अलग-अलग समूह में कुल 12 बच्चों को ट्रेन द्वारा मुंबई और सूरत समेत अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान बच्चे स्टेशन पर घूमते हुए पाए गए। पूछताछ में बच्चों ने बताया की बगैर माता पिता की सहमति के बिना मजदूरी आदि के रूप में काम करने के उद्येश्य से घर से निकले थे। सभी बच्चों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जानकारी के अनुसार आसनसोल मुंबई ट्रेन से ले जाने की योजना थी। सभी बच्चे जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह , सारठ, देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाले है। कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी बच्चों को सुरक्षित चाइल्ड लाइन देवघर को सौप दिया गया है...