धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आरपीएफ और रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर धनबाद स्टेशन और ट्रेनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा है। बुधवार को हुई इस कार्रवाई के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पंपू तालाब के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी के छह मोबाइल भी जब्त किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में तथा स्टेशन पर सो रहे यात्रियों से वे लोग मोबाइल चुराते थे। आरोपियों के खिलाफ रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर कैलाश प्रसाद महतो की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। - इ...