चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- मनोहरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर आरपीएफ द्वारा एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरपीएफके मुताबिक यह बच्चा शुक्रवार की देर शाम मनोहरपुर प्लेटफार्म संख्या एक स्थित बुकिंग काउंटर के पास घूमते हुआ देखा गया था। उसे वहां अकेला देख आरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ तो उस बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला की वह बच्चा स्कूल के हॉस्टल से भाग कर आया हुआ है। इस बच्चे का नाम प्रिंस बानरा और पिता सुरेश बानरा है तथा वह सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिक्रमपुर का रहने वाला है। आरपीएफ ने छानबीन की तो पता चला कि वह बच्चा मनोहरपुर स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार को उस बच्चे के माता पिता स्कूल छोड़ने आए थे और स्कूल में छोड़ने के बाद अपने घर सोनुवा लौट गए थे। इस बीच वह बच्चा ...