अमरोहा, नवम्बर 20 -- गजरौला। दिल्ली में कार बम ब्लास्ट के बाद स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। बुधवार को आरपीएफ टीम ने गजरौला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यात्रियों के बैग व अन्य सामान की तलाश ली। टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर चेकिंग की। ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की तलाशी ली। अचानक हुई चेकिंग से प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...