चंदौली, नवम्बर 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को आरपीएफ ने बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग से कई ट्रेनों से सात बाल बंधुआ मजदूरों को बरामद किया। उन्हें गुजरात और राजस्थान भेजने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं सीआईबी टीम के साथ वह चेकिंग कर रहे थे। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गांधीधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में चार बच्चे डरे-सहमे दिखे। पूछताछ में पता चला कि वह कटिहार (बिहार) के रहने वाले हैं। मनिहारी गांव (कटिहारी) गांव निवासी शिवम कुमार चौध...