खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले की मानसी आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से सात बच्चों को रेस्क्यू किया। वही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष ज्ञानेश कूुमार ने बताया कि संदेह पर गिरफ्तार कर आवश्यक प्रक्रिया के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष को सौंप दिया गया। इधर मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मंगलवार को बताया कि सभी रेस्क्यू किए गए बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन व गिरपु्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...