मिर्जापुर, जुलाई 18 -- मिर्जापुर। आरपीएफ ने सीमांचल एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान जनरल कोच से 07 नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के अररिया जिले के निवासी हैं। नाबालिग बच्चो ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों को कालीन बुनने/ खिलौने बनाने एवं टाइल्स लगाने के लिए भदोही व दिल्ली काम करने के लिए तीन लोग लेकर जा रहे हैं। बाल मजदूरी का संदेह होने पर 07 नाबालिक बच्चों एवं 03 व्यक्तियों को गाड़ी से उतार कर आरपीएफ थाने पर लाया गया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...