खगडि़या, फरवरी 7 -- खगड़िया। आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार ने खगड़िया रेलवे जंक्शन से संदिग्ध हालत में मिले युवक को गुरुवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक भागलपुर जिले के शाहपुर नारायणपुर निवासी अनिरुद्ध मंडल का 24 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि खगड़िया स्टेशन पर आने की बावत पूछने पर कुछ जवाब नहीं दिया। पूछताछ में लड़के का मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगा। तत्पश्चात पोस्ट पर लाया गया।ा उसके परिजन से संपर्क उचित पहचान एवं जांच पड़ताल के पश्चात बरामद युवक को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। युवक के पिता ने आरपीएफ का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...