शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर। रोजा क्षेत्र के पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के आगे करीब 80 मीटर सिग्नल केबल काटने के मामले में आरपीएफ पुलिस ने कई प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने टीम को लगाकर कई जगह रेड कराई, जिसके बाद लोगों से जांच पड़ताल में सहयोग करने की बात कहते हुए केबल काटने वाले लोगों की जानकारी देने की बात कही। बता दें कि शनिवार देर रात करीब 12 बजे चोरों ने तीन फीट गहरे से लाइन खोदकर सिग्नल केबल काट लिया था। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं रात से सुबह तक सिग्नल बाधित रहा, जिस कारण ट्रेनों को लिखित मेमो देकर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...