सासाराम, नवम्बर 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। रेल पुलिस ने शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि बुधवार को डेहरी स्टेशन पर प्रभारी उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, सर्वोदय पासवान, प्रधान आरक्षी मो. अजलीम अली व जीआरपी आरक्षी रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी के साथ यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करते हुए स्टेशन परिसर में गश्त व चेकिंग की जा रही थी। बताया कि जांच के दौरान रात लगभग आठ बजे पूजा देवी पति संतोष पासवान ग्राम बारुण भुईयां टोली औरंगाबाद को प्लेटफार्म संख्या 01 के पूर्वी छोर पर स्थित ऊपरगामी पुल के नीचे तीन झोले में शराब के साथ पकड़ा गया। जिसमें कुल 13 लीटर 80 एमएल शराब बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बतायी कि शराब बेचने के लिए वाराणसी से लाई हूं। बरामद शराब के साथ महिला शर...