हाजीपुर, अप्रैल 25 -- यात्री से छिनी गई मोबाइल बरामद रेल यात्री के हाथ पर डंडा मार कर मोबाइल झपट लेते हैं चोर हाजीपुर। नगर संवादाता रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप पुराना माल गोदाम के पास से झपट्टा मार कर रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले दो मोबाइल चोर को पकड़ा है। यह जानकारी आरपीएफ के निरीक्षक साकेत कुमार ने दी। उन्होंने बतया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुराना मालगोदाम के पास छापेमारी के दौरान मोबाइल चोर को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि किसी यात्री का मोबाइल चुरा कर मालगोदाम के पास झाड़ी में छिपे हुए थे। मौके पर जीआरपी के जवान भी पहुंच गए जिसे हम सभी के द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गई। पकड़े गए मोबाइल चोर में रोहित कुमार उम्र 22 वर्ष पिता का नाम बिरजू पासवान ग्राम ताजबाज पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 18 थाना नगर हाजीपुर जिला वैशाली का रहने वाला ह...