रामगढ़, जुलाई 14 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। आरपीएफ पोस्ट बरकाकाना टीएस अहमद के नेतृत्व में छापामारी कर रेलवे संपत्ति को जब्त किया है। आउट पोस्ट गोमिया एवं बरकाकाना के अधिकारी व स्टाफ ने फुसरो एवं भंडारीदाह रेलवे स्टेशन के मध्य रेल लाइन से करीब 35 फीट दक्षिण किलोमीटर संख्या 28/09-11 के मध्य से दो व्यक्तियों दिलीप मल्लाह, पिता केशव मल्लाह, पता पिछरी बस्ती, थाना- पेटरवार, जिला बोकारो तथा प्रहलाद सिंह, पिता स्व शनिचर सिंह, पता- पिछरी बस्ती, थाना- पेटरवार, जिला- बोकारो को रेल लाइन का दो अदद टुकड़ा जिसकी लम्बाई करीब 05 फीट एवं 5.5 फीट है तथा एक अदद बेअरिंग प्लेट दो स्क्रू के साथ को चोरी करते हुए पिक अप गाड़ी संख्या जेएच01एफसी- 0332 के साथ गिरफ्तार किया गयाई। इस दौरान मौके से तीन व्यक्ति संतोष साव, पिता- पटेल नगर फुसरो, थाना बेरमो, जिला बोकारो, ब...