जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। आरपीएफ ने ट्रेन की गेट पर बैठकर यात्रा और महिला व दिव्यांग बोगी पर चढ़ने के कारण 12 लोगों को पकड़ा है, जो रेलवे अदालत से जुर्माना देकर रिहा हो गए। खानपान विभाग के अनुसार, अवैध हॉकर के खिलाफ लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अभियान 27 सितंबर तक चलेगा। यात्रियों को बेहतर खानपान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे में यह अभियान शुरू हुआ है। दूसरी ओर, स्वच्छता अभियान को लेकर भी जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...