रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। आरपीएफ पोस्ट और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नन्हे फरिश्ते की टीम ने रांची स्टेशन से छह नाबालिग लड़कों को मानव तस्करों से बचाया। यह अभियान मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने प्लेटफार्म संख्या दो पर बच्चों को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया। पूछताछ के क्रम में बच्चों ने बताया कि वे मूलत: बिहार के हैं और उनकी उम्र 14 से 16 साल है। वे सभी काम की तलाश में बिहार के गया से निकले थे। सभी बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद शुक्रवार को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया, ताकि उन्हें उचित देखभाल, काउंसिलिंग और पुर्नवास की सुविधा मिल सके। अभियान में उपनिरीक्षक सोहन लाल, सुनिता तिर्की के अलावा अभिषेक कुमार यादव, सुचिता प्रभा टोप्पो, संगीता कच्छप...