कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात महिला अधीनस्थ अधिकारियों एवं महिला स्टाफ का सम्मानित किया गया। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह, क्राइम ब्रांच के अजीत तिवारी और पनकी पोस्ट प्रभारी सतेंद्र यादव ने कहा कि पुरुष सहकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक दायित्वों को निभाने में महिला जवानों का योगदान रहा है। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह और सतेंद्र यादव ने आरपीएफ महिला जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि महिला जवान ट्रेन एस्कॉर्ट के साथ मेरी सहेली बूथ पर सक्रिय होकर पीड़ित महिलाओं की मदद कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...