मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) रविवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। मुजफ्फरपुर पोस्ट पर सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने अपने अधीनस्थों को आरपीएफ के स्थापना के उद्देश्य और लक्ष्य को बताया। इस मौके पर जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और वेटिंग हॉल आदि में बैठे रेल यात्रियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को बताया गया कि आरपीएफ की यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी दिन प्रतिदिन कैसे बढ़ेते जा रही है। वे उनलोगों को सुरक्षा सरंक्षा के साथ कई तरह के मदद कर रहे हैं। यात्रा के दौरान बीमार को दवा, बच्चे को दूध व आहार, बुजुर्गों को ट्रेन पर चढ़ाने से लेकर उतारने के साथ प्रतिबंधित समाग्रियों के रोकथाम में भी मददगार साबित हो रहा ...