कटिहार, जून 28 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर देशभर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस वर्ष की थीम 'राष्ट्र और युवाओं को नशे की विनाशकारी पकड़ से बचाना रही, जिसके तहत आरपीएफ ने रेल नेटवर्क को नशा तस्करी से मुक्त रखने के अपने प्रयासों को रेखांकित किया। 2024 में रिकॉर्ड सफलता आरपीएफ ने वर्ष 2024 में 220 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए और 1,388 तस्करों को गिरफ्तार किया। सीपीआरओ ने बताया कि वर्ष 2025 की बात करें तो सिर्फ पहले चार महीनों में ही 68 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है, जो खुफिया जानकारी पर आधारित और समन्वित प्रवर्तन कार्यवाही की निरंतर सफलता को दर्शाता है। भारतीय रेल की विशालता, किफायती ...