धनबाद, दिसम्बर 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। आरपीएफ ने शनिवार को प्रधानखंता सीआरपीएफ कैंप के पास भटक रहे 65 वर्षीय संदिग्ध वृद्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने खुद को अर्जेंटिना का रहनेवाला बताया। आरपीएफ वृद्ध को पकड़ थाना ले आई। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने वृद्ध से पूछताछ की। जांच के दौरान वृद्ध के पास बरामद पासपोर्ट व वीजा सही पाया। वीजा पर उसका नाम पता ग्वीलेरमो अगस्टस, डे गुइनका अर्जेंटिना अंकित था। वह घूमने के लिए भारत आया हुआ था। ट्रेन में सफर के दौरान वह भटक कर प्रधानखंता आ गया। आरपीएफ ने वृद्ध को ट्रेन के माध्यम से सकुशल मुंबइ भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...