मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर सोमवार को फुट ओवर ब्रिज से उतरने में असहाय महिला की आरपीएफ की टीम ने मदद की और उन्हें ट्रेन पर चढ़ाया। महिला की ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो से थी। वह फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने में असमर्थ थी। प्लेटफॉर्म पर तैनात स्टाफ आरक्षी अरुण कुमार ने महिला की मदद की और प्लेटफॉर्म एक से दो पर फूट ओवर ब्रिज होकर पहुंचाया। महिला पार्वती देवी सकरा थाना के ढोली की रहने वाली है। उन्हें प्रयागराज रूट में जाना था। मालूम हो कि, वल्ड क्लास स्टेशन निर्माण को लेकर प्लेटफॉर्म एक से दूसरे पर जाने के लिए सिर्फ एक ही फुट ओवर ब्रिज है। वह भी जंक्शन के पश्चिम दिशा में है। इससे बुजुर्ग और बीमार का काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...