कोडरमा, जून 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से बुधवार को गश्त के क्रम में एक महिला को 72 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान अनीता देवी (28 वर्ष, पति श्याम सुन्दर मांझी , पता-खिरीयामा, थाना मगध मेडिकल , जिला गयाजी बिहार) के रूप में की गई है। जब्त बीयर की कीमत 10 हजार 80 आंकी गई है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य तस्कर को भी 28 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सुजित कुमार(22 वर्ष, पिता कुंदन साव , पता-बुधेरा, थाना- नवादा , जिला नवादा, बिहार) के रूप में हुई है। जब्त केन बीयर की कीमत तीन हजार 920 रुपए आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...