धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आरपीएफ धनबाद की टीम ने ट्रेन में बिछड़े एक बुजुर्ग को उनकी पत्नी और बेटे से मिलाया। बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रेल मदद से सोमवार की सुबह आरपीएफ को सूचना मिली कि वनांचल एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी एस-5 में सवार होकर साहिबगंज से रांची जा रहे नरेश राज पाल रास्ते में कहीं ट्रेन से उतर गए हैं। आरपीएफ को बुजुर्ग की तस्वीर भी सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुई। आरपीएफ ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज पर गौर करते हुए लख्मी पाल के साथ यात्रा कर रहे नरेश राज को ढूंढ़ निकाला। वीडियो कॉल के जरिए बिछड़े यात्री को उनकी पत्नी लक्ष्मी और बेटे रणवीर कुमार को दिखाया गया। सत्यापन के बाद वृद्ध को उनके पुत्र के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...