धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रेल पटरी पर फॉग सिग्नल पोस्ट का आयरन स्लीपर गिरा कर रेल दुर्घटना का प्रयास करनेवाला युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ की टीम कई महीनों से उसकी तलाश में जुटी थी। वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। फेसबुक पर उससे दोस्ती कर आरपीएफ ने उसे जाल में फंसाया। उसका लोकेशन हासिल कर उसे सरायढेला बलियापुर रोड में पेट्रोल पंप के पास दबोच लिया। आरोपी की पहचान हाइवा चलानेवाले फकीराडीह निवासी अभिमन्यु गोप के रूप में हुई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि रेल दोहरीकरण कर रही कंपनी मिट्टी भराई के लिए अभिमन्यु गोप को रखा था। हाइवा की बैटरी व तेल तथा कंपनी का कॉपर केबुल की चोरी में पकड़े जाने के बाद कंपनी ने उसे निकाल दिया। अभिमन्यु ने कंपनी को फंसाने के लिए साजिश रची। रेलवे को क्षति पहुंचाने के लिए चार ...